गंगापार, जुलाई 23 -- बारा विद्युत उपकेंद्र से संचालित परसरा गांव की बिजली इन दिनों पटरी से उतर चुकी है। साथ ही विभाग की ही लापरवाही के चलते परसरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास लगा दस केवी का ट्रांसफॉर्मर विगत पंद्रह दिन से जल गया है। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा। इसी तरह इसी ट्रांसफार्मर से आस पास के दस लोगों के कनेक्शन भी है। जिनके घरों में भी बिजली नहीं पहुंच पा रही है। गांव के राहुल पांडेय ने बताया कि उक्त ट्रांसफॉर्मर कई बार जल चुका है। विभाग के अधिकारी फोन करने पर फोन नहीं उठाते और नहीं कोई कर्मी ही गांव में आकर समस्याओं का निदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...