गिरडीह, सितम्बर 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के भंडराटांड गांव के पास अवस्थित एक जलाशय में डूब जाने से कैरीडीह गांव के रामचन्द्र यादव के 8 वर्षीय पुत्र रतन कुमार की मौत हो गयी। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया जाता है कि कैरीडीह गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र रतन कुमार बुधवार को करीब चार बजे शाम मे स्नान करने के लिए गांव के आगे भंडराटांड़ स्थित उक्त डोभानुमा जलाशय में उतरा था। स्नान के क्रम में रतन गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना पर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। जहां करीब आधा घंटे तक गहरे पानी में खोजबीन के बाद जाल डालकर बच्चे को बाहर निकाला गया। डोभा से बच्चा को निकालने के बाद उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोष...