धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देशानुसार जनहित याचिका 1463/2020 के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद वीरेंद्र कुमार तिवारी के आदेश पर शनिवार को सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने जिले के सभी‌ अंचल के अंचल अधिकारियों के साथ उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की। इसमें विशेष रूप से जलस्रोतों एवं जलाशयों के संरक्षण एवं उसके आसपास हुए अतिक्रमण पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्र में जलाशयों के आसपास हुए अतिक्रमण का विवरण इंगित कर कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...