नोएडा, अक्टूबर 27 -- मत्स्य विभाग के मंत्री संजय कुमार निषाद ने बैठक में निर्देश दिए विभागीय कार्यों की समीक्षा कर योजनाओं की जानकारी ली नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय कुमार निषाद ने रविवार को सेक्टर-38 में समीक्षा बैठक की। उन्होंने जलाशयों और तालाबों को संवारने का कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विभागीय कार्यों की जानकारी ली। प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद ने बैठक में प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों को समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसलिए सभी अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए किसानों, मत्स्यपालकों और उद्यमियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से कार्य...