दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। तालाब बचाओ अभियान ने बहादुरपुर प्रखंड की जलवार पंचायत में तालाब की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का जिला प्रशासन व राज्य सरकार से अनुरोध किया है। इस संदर्भ में उन्होंने रामपुनीत चौधरी बनाम बिहार सरकार में पटना हाईकोर्ट की ओर से 21 जुलाई 2023 को पाररित आदेश का हवाला भी दिया है। इसके साथ ही बिरौल प्रखंड की मनौर भौराम पंचायत में मुरबाला नदी के किनारे पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर भी रोक लगाने की गुहार लगाई है। पत्र के माध्यम से इन दोनों जगहों पर जलाशयों की जमीन पर करोड़ों की लागत से बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन को पटना हाईकोर्ट के आदेश और निर्देश का उल्लंघन और अवमानना मानते हुए शीघ्र कारवाई करने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि जलवार में दुर्गा मंदिर के पास पर्याप्त सरकारी जमीन...