कटिहार, मार्च 4 -- फलका, एक संवाददाता। सोमवार को फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित करहैया टोला गांव में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें काफी भयावह हो गयी और चार परिवार का जलावन घर जलकर राख हो गया।हालांकि की ससमय स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया,नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।घटना में जानमाल का कोई क्षति नहीं हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि रहटा पंचायत स्थित करहैया टोला गांव निवासी राजकुमार मंडल,सिकेन्द्र मंडल, गुजाय मंडल,नंदलाल मंडल के जलावन घर में अचानक आग लग गयी।जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल को दिया। सूचना मिलते ही मनोज मंडल ने घटना की जानकारी सीओ सौमी पोद्दार एवं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल को दिया। हालांकि ग्रामीण ब...