वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जलालीपट्टी में बंदर का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दो सप्ताह से लोगों में दहशत फैलाने वाले इस बंदर ने रविवार को चार बच्चों और एक महिला को काटकर घायल कर दिया। घायल लोगों में पांच वर्षीय अभिनव और यश, आठ वर्षीय आरव, दस वर्षीय प्रिया तथा 30 वर्षीय मीरा देवी शामिल हैं। इनमें ककरमत्ता के पार्षद के भी दो बच्चे हैं। सभी के चेहरे, हाथ और पैरों पर गहरे घाव आए हैं। लगातार हमलों के कारण मोहल्ले के बच्चों में भय का माहौल है और वे घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। लोगों के अनुसार बंदर छतों, बरामदों और आंगन में घूमते हुए घरों के बाहर खेल रहे बच्चों और राहगीरों पर अचानक हमला कर देता है। पिछले दो सप्ताह में बंदर 15 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। पार्षद अजय बिंद ने बताया कि बंदर का आतंक लगातार बढ़ रहा है।...