शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- परिवहन निगम ने जलालाबाद से लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। अब तक लोगों को लखनऊ जाने के लिए शाहजहांपुर या डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। स्टेशन प्रभारी बबीता मिश्रा के अनुसार बस सुबह 7 बजे जलालाबाद से रवाना होकर हुल्लापुर, सांडी, हरपालपुर, माधवगंज, मल्लावा और संडीला होते हुए सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में बस दोपहर 1 बजे लखनऊ से हरदोई मार्ग होते हुए शाहजहांपुर होकर जलालाबाद आएगी। किराया 287 रुपये तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...