शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- जलालाबाद, संवाददाता। विकासखंड जलालाबाद में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने 75 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में एक मीटिंग हॉल और ब्लॉक परिसर स्थित पार्क का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री जेपीएस राठौर का स्वागत ब्लॉक प्रमुख लता सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने फूल-मालाओं से किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि विधायक हरी प्रकाश वर्मा और ब्लॉक प्रमुख लता सिंह के प्रयासों से जलालाबाद विकासखंड में सड़कें, भवन, पार्क सहित तमाम योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जलालाबाद...