शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विद्युत निगम में बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा करने के लिए एसडीओ की ओर से जलालाबाद के टाउन एरिया में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान करीब 40 से अधिक शिकायतें आईं, जिसमें 35 उपभोक्ताओं के गलत बिल को सही किया गया। इसके साथ सात उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए। कैंप के दौरान विद्युत निगम की टीम ने बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए करीब 72 कनेक्शन काटकर करीब सात लाख रुपए जमा कराया। कैंप में एसडीओ पीसी सागर, चेयरमैन शकील अहमद, व्यापार मंडल के सनी गुप्ता, सुधीर गुप्ता सहित विद्युत निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...