शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- जलालाबाद, संवाददाता। नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम उवरिया से श्याम भक्तों द्वारा 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्याम भक्त पूरे उत्साह के साथ सर्दी को मात देते हुए जलालाबाद के ग्राम उवरिया दुमकपुर से बरेली मोड़ पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए गाजे बाजे के साथ श्याम भजनों की धुन पर थिरकते हुए पहुंचे जहां पर सभी भक्तों ने मत्था टेक कर घर परिवार क्षेत्र की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा एवं लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा के इस अवसर पर शोभित राजपूत निखिल राजपूत सहित भारी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...