शामली, मई 15 -- कस्बे की बेटी अल्पाईन स्कूल की 12 वी की छात्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक जनपद मे चौथा स्थान प्राप्त कर कस्बे का गौरव बढाया है। विधायक, चेयरमैन व वार्ड सभासद ने बिटिया की कामयाबी पर आशीर्वाद देकर उसके उज्जवल भविश्य की कामना की है। जलालाबाद मे किरयाना स्टोर चलाने वाले तुषार मित्तल की बेटी अवनी मिततल ने 12 वी की परीक्षा मे 98.2 प्रतिशत अंक लेकर जहां अल्पाईन स्कूल मे टाप किया है वही जिले मे चौथा स्थान प्राप्त कर कस्बे की बिटिया ने जहां परिवार को खुशिया दी है वही जनपद व कस्बे का गौरव भी बढाया है। उनकी प्रतिभा पर गर्व करमे हुए विधायक अशरफ अली चेयरमैन जहीर मलिक ने बिटिया को आषीर्वाद दिया है वही वार्ड सभासद राकेश शर्मा अपने वार्ड की बिटिया को उनके आवास पहुचकर आशीर्वाद दिया है । विद्याालय परिवार ने भी बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करत...