शामली, मई 14 -- कस्बे मे आदर्श नगर योजना के अर्न्तगत सडको का जाल बिछाया जा रहा है । वार्ड 12 मे दो बडी सडकों का मंगलवार को चेयरर्मन ववार्ड सभासद द्वारा शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत जलालाबाद मे विकास कार्यो को गति देने के लिए आदर्श योजना मे करोडो रूपये की लागत से प्रत्येक वाड्र मे सडको का जाल बिछाया जा रहा है मंगलवार को वार्ड 12 मे सभासद राकेश शर्मा के प्रयास से बन रही दो बडी सडको का शिलान्यास फावडे से ईट खोदकर चेयरमैन जहीर मलिक द्वारा किया गया इस दौरान सभासद राकेश शर्मा व वार्ड के जिम्मदार लोगो ने चेरमैन का आभार प्रकट किया। इस दौरान वार्ड 2 के सभासद प्रतिनिधि सुनहरा सिंह, वार्ड 3 के सभासद इशाक सैफी, समाजसेवी नसीम राही आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...