छपरा, नवम्बर 13 -- जलालपुर। विधानसभा चुनाव के मतगणना के विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जलालपुर पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि की क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अव्यवस्था तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर है तथा किसी भी सूरत में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। एकमा में मतगणना के दिन सुरक्षा कड़ी, पुलिस सतर्क दाउदपुर/एकमा। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन शुक्रवार को एकमा थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए। थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील और चिन्हित स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि मतगणन...