गोपालगंज, नवम्बर 17 -- कुचायकोट। एक संवाददाता जलालपुर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ अष्टयाम कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजापाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक अनुष्ठान और कलश स्थापना से हुई, जिसके बाद पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरता रहा। मौके पर भोलानाथ प्रसाद, क्रिश्चियन कुमार, पप्पू कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार, प्रतिक कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...