छपरा, अगस्त 16 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के तह बाजारी स्थित राधेकृष्ण मंदिर में शुक्रवार को अंचल भाकपा का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। सम्मेलन में 23 एवं 24 अगस्त को जलालपुर में होने वाले पार्टी जिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही नई अंचल कमेटी का गठन किया गया जिसमें चंद्रकांत शर्मा को अंचल सचिव तथा सोनू कुमार ठाकुर व बदरी प्रसाद को सहायक सचिव चुना गया। सम्मेलन में भाकपा नेता नागेंद्र राय, अंचल सचिव पप्पू सिंह कुशवाहा, मुखिया नागेंद्र मांझी, राजेश राय, दीपक दास, नारायण मांझी, सत्यनारायण राम, सुल्तान खान, सफी अहमद व अन्य थे। अमनौर में नये उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन अमनौर । अमनौर हरनारायण पंचायत में नये उप स्वास्थ्य क...