सीवान, जुलाई 26 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड की जलालपुर पैक्स चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से 4.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच 52.04 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्र उमवि बौनागंज जलालपुर भवन में पांच मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था। शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। पैक्स चुनाव में भी मतदान करने वाले मतदाता काफी उत्साहित थे। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान को भयमुक्त माहौल में कराने के लिए मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बल तैनात रहे। मतदान के दौरान एसडीओ अनिता कुमारी, एसडीपीओ अमन कुमार, बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन और थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह लगातार पंचायत में बने मतद...