गया, अप्रैल 25 -- नगर परिषद टिकारी के वार्ड संख्या छह और सात में नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन जलालपुर देवी मंदिर के पास किया गया। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नगर प्रशासन को कई समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की। जलालपुर होते हुए निसुरपुर जाने वाली पइन की उड़ाही कराने की मांग उठी। गांव से पश्चिम करीब दो दर्जन घरों में नल, जल का पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की गई। इस समस्या का निदान जल्द से जल्द करने की मांग आम लोगों ने की ताकि गर्मी में परेशानी न हो। जलालपुर देवी स्थान के पास तालाब की उड़ाही कराते हुए उसका सौन्दर्यीकरण कराने और पार्क का रूप देने की मांग की गई। कुछ लोगों ने नाली, गली की समस्या से भी अवगत कराया। मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने समस्याओं का निदान की दिशा में उ...