किशनगंज, अगस्त 4 -- पोठिया । निज संवाददाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत जलालपुर गांव के मतदाताओं की परेशानी बढ़ गयी है। दरअसल, जलालपुर गांव के सैकड़ो मतदाताओं ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीते 9 मई को पोठिया बीडीओ को देकर गांव से 8 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र को अपने गांव के विद्यालय में सिफ्ट कराने की मांग की थी, लेकिन करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। पुन: जलालपुर के मतदाताओं का नाम मध्य विद्यालय भेलागाछी वीरपुर में आ जाने से लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है। मतदाताओं का कहना है कि बीते 2020 में भी मतदान केंद्र के दूरी को लेकर स्थानांतरण की मांग प्रशासन से की गयी थी और अब आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2...