अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती गायब हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता के अनुसार उसकी पुत्री बीते 10 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे किसी कार्य से कस्बा जलालपुर गई थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस राजभर पुत्र शालिकराम निवासी सम्मोपुर शहजादपुर चौकी कोतवाली अकबरपुर युवती को अपने साथ भगा ले गया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...