भभुआ, जुलाई 22 -- रामपुर। बेलांव थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़िता चंद्रावती देवी जलालपुर गांव निवासी शिवपरसन सिंह की पत्नी है। परिजन आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आए। इमरजेंसी के डॉक्टर द्वारा उसे भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि चंद्रावती अपने घर में ही काम कर रही थी। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद परिजन चिंतित दिख रहे थे। लेकिन, इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार देखी जा रही है। चैनपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को पकड़ा चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने तीन वार...