पूर्णिया, जुलाई 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ रेलवे स्टेशन को जल्द ही नया रूप मिलने वाला है। सोमवार को स्टेशन परिसर में आयोजित स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में स्टेशन के आधुनिकीकरण और आगामी विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह ने जानकारी दी कि जलालगढ़ स्टेशन का अपग्रेडेशन प्रस्तावित है और जलालगढ़ से किशनगंज के लिए नई रेल लाइन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। बैठक में मौजूद सलाहकार समिति के सदस्यों ने स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की। इस दौरान पांच प्रमुख बिंदुओं पर सुझाव और चर्चा हुई जिसमें पैदल ओवरब्रिज का निर्माण, लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव, स्थानीय यात्री गाड़ियों की संख्या में वृद्धि, पेयजल की व्यवस्था और मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे की मांग शामिल रही। स्टेशन अधीक्षक न...