पूर्णिया, अगस्त 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ थानाक्षेत्र के महियारपुर वार्ड संख्या एक निवासी व्यक्ति के नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत के बाद जलालगढ़ थाना पुलिस के द्वारा अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया है। मामले के संबंध में जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि जलालगढ़ थाना कांड संख्या 162/25 दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। किशोरी के हमउम्र एक किशोर द्वारा शादी की नियत से उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था और शादी करने का दबाव बनाया था। पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार रात को अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल टेस्ट एवं न्यायालय में बयान करवाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...