पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसका पालन सुनिश्चित कराने के लिए जलालगढ़ प्रखंड प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और जगह-जगह लगे राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्री को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। अंचलाधिकारी सबीहुल हसन और सीआई सुमन कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर सड़कों, चौराहों और सरकारी संपत्तियों पर लगे विभिन्न पार्टियों के पोस्टर और बैनर को हटवाया। इस कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी ने चौक-चौराहों पर रुककर आम जनता से भी आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने लोगों को चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के प्रति सजग रहने को कहा। अंचलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान केवल मुख्य बाजार तक सीमित नही...