पाकुड़, जुलाई 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सावन के पवित्र माह में बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करने के लिए शुक्रवार को कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में शामिल कांवरियों ने बताया कि ट्रेन के द्वारा शनिवार रात्रि के लगभग एक बजे सुल्तानगंज पहुंचेंगे। जबकि सुबह-सुबह सुलतानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैजनाथ देवघर के लिए लगभग 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर पूरे दिनरात रविवार को यात्रा करेंगे। जबकि सोमवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचकर जलार्पण करेंगे। इन दिनों सावन के महीनों में पाकुड़ स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेन में कावरियों की खासी भीड़ देवघर, मोतीझरना व शिवगादी के लिए कांवरियों का जत्था देखने को मिलते है। गोकुलपुर की कांवरियों में सन्नी, रितेश रचित, शिबू, अखिलेश एवं आशीष बम रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...