रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। शहर स्थित श्रीराम दरबार जलाराम बापा मंदिर में बुधवार को जलाराम बापा की 226 वीं जयंती मनाई गई। गुजराती समाज की ओर से आयोजित पूजन कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में समाज के श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। विधिवत पूजन हवन व दीप जलाकर आरती किए। रिमझिम बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण कर जलाराम बापा को नमन किए। 1998 में यहां जलाराम बापा का मंदिर स्थापित हुआ। उस समय से अब तक प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती में मनाई जाती है। इस दरबार में दिल से मांगी गई मुरादे पूरी होती है। मौके पर राजेश मेहता, उत्तम कुमार, नमेंद्र चंचल सहित गुजराती समाज शामिल हुए। बताया गया जलाराम बापा की 226 वीं जयंती है। उनका जन्म 1799 को गुजरात के वीरपुर में हुआ था। जो राजकोट के बगल में स्थित है। जलाराम बाप...