मधुबनी, जुलाई 29 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। पवित्र माह सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। क्षेत्र के सभी शिवालयों में रंग बिरंगे परिधानों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है जलाभिषेक को। क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालय जागेश्वर स्थान में भारी भीड़ देखी गई, वहीं दीप में शिव शक्ति शिवालय में, हटनी में हटनेश्वर शिवालय, डेवढ, किसनी पट्टी में उदगुदनाथ शिवालय, चिकना आदि अनेक शिवालयों में जलाभिषेक करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। पूरा क्षेत्र शिव मंत्रों, ऊं नम: शिवाय,हर हर महादेव, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम, बोल बम आदि मंत्रों से गूंज रहा है। महिला श्रद्धालुओं के द्वारा कखन हरब दु:ख मोर हे भोलेनाथ की नचारी बहुत अधिक कर्णप्रिय एवं मनोहर लग रहा है। पूरा क्षेत्र धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत बना हुआ है। शिवालय प्र...