अमरोहा, जुलाई 21 -- सावन के दूसरे सोमवार के चलते जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का रैला मंजिल की ओर उमड़ रहा है। ब्रजघाट गंगा धाम पर जल और कांवड़ लेने के लिए अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और बरेली समेत आसपास के इलाकों के शिव भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। नेशनल हाईवे की एक लेन पर कांवड़ियों के जत्थे गुजर रहे हैं। भारी संख्या में शिव भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे है। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। रविवार को पूरे दिन काफी संख्या में हाइवे पर कांवड़ियों के जत्थे गुजरते रहे। डीजे की धुन पर भक्ति भजनों पर कांवड़िए थिरकते हुए तेजी से मंजिल की ओर बढ़ते रहे। कांवड़िए डाक कांवड़ लेकर अपनी मंजिल...