बहराइच, अगस्त 26 -- नवाबगंज। कजरी तीज के पावन पर्व पर बाबा जंगलीनाथ मंदिर व मगली नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में कावरिए प्रता जलाभिषेक करेंगे। सोमवार को पैदल चलकर ग्रामीण क्षेत्रों से कांवरिया राप्ती नदी से जल भरकर रवाना हो रहे हैं। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से सोमवार सुबह से ही शिव भक्तों की रवानगी जल भरने के लिए हो रही है। कांवड़िए राप्ती नदी के लक्ष्मण पुर रसोरवा घाट से जल भरकर पैदल दोपहर से ही बाबा जंगली नाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। इस अवसर पर जमुनहा श्रावस्ती कांवरिया संघ के अध्यक्ष व सस्थापक हरीश जैसवाल उर्फ गांधी ,तथा नवाबगंज कांवरिया संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िए जल भरकर बाबा जंगली नाथ धाम के लिए जलाभिषेक के लिए रवाना हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...