बगहा, जुलाई 14 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर नरकटियागंज और आसपास के सभी शिवालय गुलजार रहे। बनवरिया शिव मन्दिर, बिरला मंदिर, राम जानकी मंदिर, देवी स्थान, हरदिया माई देवी स्थान, सद्धिवििनायक , सोफ़ा समेत सभी मंदिरों में भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ लगी रही। बनवारिया एवं हरदिया माई देवी स्थान मंदिर परिसर में तो मेले जैसी स्थिति थी। भक्त श्रद्धालु जल देने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। हर हर महादेव एवं बम बम भोले के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहे। हरदिया देवी स्थान मंदिर में जल चढ़ाने आई बेलवा गांव की महिला रीमा देवी ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ जल चढ़ाने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...