भागलपुर, फरवरी 2 -- रवि शंकर सिन्हा, हिंदुस्तान भागलपुर 1. जलापूर्ति की समस्या से वार्ड 29 बरारी गोड़ी टोला फेरी रोड की जनता परेशान, भागलपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम भागलपुर के वार्ड 29 स्थित गोड़ी टोला फेरी रोड और विश्वनाथ आचार्य लेन में लोगों को काफी दिनों से जलापूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसको लेकर स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि फेरी रोड में एक प्याऊ है, जिसकी बोरिंग फेल हो गई, जिसके कारण लोगों को पिछले करीब पांच माह से पानी की दिक्कत अधिक बढ़ गई है, जबकि इस रोड में सप्लाई पानी का कनेक्शन भी नहीं हुआ है। इसके कारण करीब एक हजार से अधिक की आबादी को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां डीप बोरिंग नहीं होने के कारण पानी की अधिक दिक्कत होती है, जबकि पूर्व में पेन इंडिया द्वारा पाइपलाइन बिछाने...