मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर के वार्ड 44 अंतर्गत भोला चौक से बांके साह चौक के बीच क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप को नगर निगम की टीम ने ठीक कर दिया है। इसके बाद संबंधित इलाके में घरों तक पानी की आपूर्ति शुरू हो गई। स्थानीय निवासी रामनाथ गुप्ता व गजेंद्र शुक्ला के मुताबिक गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद निगम की जलकार्य शाखा की टीम ने टूटे पाइप को ठीक किया। गड़बड़ी की जांच के लिए निगम के इंजीनियर व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...