बोकारो, नवम्बर 14 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में जलापूर्ति कनेक्शनों में मोटर लगा मिलने पर दस हजार जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई होगा। इसको लेकर प्रत्येक वार्ड में निगम की टीम घर-घर पहुंचकर कनेक्शनों का जांच करेगी। क्षेत्र के वैध कनेक्शनों में जल नही मिलने सहित जलापूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर विशेष अभियान के तहत जल सेल का गठन किया गया है। इस बाबत नगर प्रबंधक अनुप गुंजन टोपनो ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ नागरिक अवैध रूप से जल संयोजन कर व नल में मोटर लगाकर पानी का दोहन कर रहे है। जिससे अन्य नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पाने की शिकायत है। बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन: वार्डवार जल बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। जल बिल भुगतान नही करने वाले कनेक्शनों का निगम की ओर से लगातार नोटिस देने के बाद अब...