मुंगेर, अगस्त 30 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। हालांकि जल वृद्धि की रफ्तार में कमी आई है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार सुबह चार घंटे तक जलस्तर स्थिर रहा। लेकिन चार घंटे बाद दोपहर दो बजे जलस्तर में दो सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। दोपहर दो बजे गंगा का जलस्तर 38.94 सेंटीमीटर पहुंच गया। जो डेंजर लाइन से 39 सेंटीमीटर दूर रह गया है। जिले में गंगा नदी का डेंजर लाइन 39.33 मीटर है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार प्रयागराज से बनारस तक जलस्तर में कमी आने लगी है,जबकि बक्सर एवं गांधी घाट पटना में गंगा का जलस्तर स्थिर है। नए-नए इलाकों में लगातार फैल रहा गंगा नदी का पानी: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से एक बार फिर से बाढ़ के हालात बन गए है। लगातार नए-नए इलाकों में गंगा नदी का पानी फैलने से प्रभावित क्षेत्र...