अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- जहांगीरगंज। मांझा कम्हरिया में जलस्तर बढ़ने से कटान फिर से शुरू हो गई है। बीते सप्ताह से लगातार कटान हो रही थी, जिससे दर्जनों बीघा खेती योग्य भूमि नदी में तेजी से समाहित होने लगी थी। बद्री का पुरवा और कल्लू का पुरवा में कटान तेज होने से इसके आबादी में घुसने की संभावना प्रबल हो गई थी। बीते तीन दिनों में जल स्तर कम होने से कटान रुक गई थी लेकिन अब जल स्तर फिर से बढ़ने से पुन: कटान शुरू हो गई है। कटान पर रोक नहीं लगी तो मांझा कम्हरिया में दर्जनों किसानों के खेत और बाग बगीचे सरयू नदी में समाहित हो सकते हैं। कटान से कल्लू का पुरवा, बद्री का पुरवा, निषाद बस्ती के प्रभावित होने की आशंका है। उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। कटान को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। पीड़ित...