उन्नाव, अगस्त 12 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर अब धीरे धीरे आबादी क्षेत्र की तरफ प्रवेश करने लगा है। यदि जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो आगामी चंद दिनों में ही क्षेत्र में बाढ़ की स्थित बन सकती है। बांगरमऊ क्षेत्र से गुजरी गंगा नदी का व्यास क्षेत्र पूरी तरह जल से लबालब हो चुका है। क्षेत्र के नानामऊ गंगाघाट के निकट बने बांध के पत्थरों से होता हुआ पानी का बहाव बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग के किनारे होते हुए भुड्ढा गांव के निकट तक पहुंच चुका तथा एक पुलिया से निकल कर मेला आलमशाह, मेला रामकुंवर, पृथ्वी पुरवा दारापुर आदि गांवों की तरफ बढ़ चला है। जिससे तलहटी के गांव कुंशी, भटपुरवा, भगवंत पुरवा, गहरपुरवा व बगिया आदि गांवों पर बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा कटरी गदनपुर आहार,नया पुरवा, मल्हन पुरवा, भिखार पुरवा आ...