पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत/पूरनपुर। बनबसा बैराज से शारदा नदी में 1.14 लाख व ड्यूनी बैराज से 65 सौ क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। जलस्तर बढ़ने से कलीनगर और पूरनपुर तहसील क्षेत्र में शारदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे ग्रामीणों में बाढ़ की चिंता सताने लगी। हालांकि प्रशासन का दावा है कि अभी बाढ़ जैसी कोई स्थित नहीं है। संभावित बाढ़ को लेकर टीमें अलर्ट मोड पर हैं। बाढ चौकियों पर बचाव की पूरी तैयारी है। नदियों में पानी कम हो रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार मैदानी क्षेत्र में बारिश हो रही हैं। वहीं पहाडी क्षेत्र में भी बारिश का क्रम बना हुआ है। बारिश को देखते हुए बनबसा बैराज से लगातार अलग-अलग समय में शारदा नदी में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। पानी डिस्चार्ज होने से शारदा नदी सोमवार को उफान पर थी। मंगलवार को नदी में पानी कुछ कम तो ...