उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। पिछले कई दिनों बढ़ रहा गंगा जलस्तर अब घटने लगा है। जलस्तर घटने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है। जिससे लोगों की दुश्वारियां अभी कम नहीं हुईं हैं। जिले के सदर, बांगरमऊ, सफीपुर और बीघापुर के गंगा तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है। हजारों परिवारों के घरों में पानी घुस गया है और लोग तंबुओं व झोपड़ियों में रहने को मजबूर हो गए हैं। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र सहारा नाव ही है। तीन सैकड़ा से अधिक ग्राम पंचायत बाढ़ की चपेट हैं। ऐसे में कटरी क्षेत्र के लोग ऊंचे स्थानों या सड़क किनारे तंबू डालकर रह रहे हैं। संभावित कटान वाले इलाकों पर नजर जलस्तर घटने के बाद एक बार फिर कटान का खतरा तेज हो गया है। जिला प्रशासन ने कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग को लगाय...