आजमगढ़, सितम्बर 23 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। घाघरा नदी के जलस्तर में सोमवार को दूसरे दिन भी घटाव जारी रहा। 24 घंटे में जलस्तर में 12 से 14 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है। जलस्तर में कमी से बाढ़ पीड़ितों ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं कटान तेज हो गई है। बदरहुआ गेज पर रविवार शाम चार बजे तक नदी का जलस्तर 71.47 मीटर था। सोमवार को 14 सेमी घटने पर 71.33 मीटर पर पहुंच गया। इस गेज पर अब नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। दूसरी तरफ डिघिया गेज पर रविवार को शाम चार बजे तक नदी का जलस्तर 70.80 मीटर था। सोमवार को 12 सेमी घटने पर 70.67 मीटर पर पहुंच गया। इस गेज पर नदी अभी भी खतरे से ऊपर बह रही है। नदी का जलस्तर घटने के साथ ही तटवर्ती गांवों में कटान और तेज होती जा रही है। गांगेपुर, पर्शिया, सहबदिया, अचल नगर, उर्दिहा, देवरा खास राजा ग्राम पंचायत क...