गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- दिलदारनगर। क्षेत्र में कर्मनाशा नदी का जलस्तर बीती रात से धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे तटवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। बिहार सीमा पर बसे केसरुवा गांव की सड़क, जबुरना-तियरी और जबुरना-सिहानी मार्ग पर पानी का स्तर घटने लगा है। गांवों में अभी भी कुछ स्थानों पर बाढ़ का पानी भरा है, लेकिन नदी के उफान में आई कमी से जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। जबुरना के ग्राम प्रधान सरफराज खान ने बताया कि चंदौली डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था, जिससे कई गांव प्रभावित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...