दुमका, जुलाई 27 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मसानजोर डैम के जलस्तर में कमी आई है और जलस्तर घटने के कारण शनिवार को डैम से खोला गया सभी 6 की संख्या में फ्लड गेट बंद कर दी गई है। शुक्रवार को डैम का जलस्तर 389,40 फीट रिकार्ड किया गया। डैम के फ्लड गेट बंद कर दिए जाने से मयूराक्षी मुख्य नदी में पानी की बहाव रुक गया है। जबकि मयूराक्षी बायां तट नहर की गेट से पटवन पानी छोड़ी जा रही है। इस नहर से 150 क्यूसेक पटवन पानी दुमका एवं रानेश्वर प्रखंड के सिंचित क्षेत्र को उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...