दरभंगा, जुलाई 16 -- जाले। गर्मी के मौसम में इन दिनों प्रखंडक्षेत्र के लोग पेयजल की किल्लत का दंश झेल रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों एवं नगर निकाय क्षेत्र से खासकर ऊपरी हिस्से में बसे लोगों के जमीन का वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है। इस वजह से अधिकांश चापाकल सूख गए हैं। पेयजल को लेकर लोगों के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है। गर्मी के मौसम में प्रखंड क्षेत्र में अधिक पानी की खपत और वर्षा नहीं होने के कारण भूजल स्तर धीरे धीरे नीचे होता चला रहा है। ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी आशुतोष कुमार ठाकुर, राजीव ठाकुर, रोहित ठाकुर ने बताया कि ब्रह्मपुर गांव के निचले हिस्से में गड़े चापाकलों से कुछ मात्रा में पानी मिलने से लोग अपनी-अपनी प्यास बुझा ले पा रहे हैं। ऐसे चापाकलों पर सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग दूरदराज से गैलन, ड्राम...