प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। गंगा यमुना में आई बाढ़ के कारण अभी भी तटीय इलाकों में जलजमाव है। जलस्तर कम होने से लोगों को राहत हो रही है, लेकिन बुधवार को इसके कम होने की रफ्तार कुछ धीमी हो गई। सुबह आठ बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 81.56 मीटर रिकार्ड किया गया, जो कि बीते 24 घंटे में 16 सेंटीमीटर कम हुआ। वहीं छतनाग में गंगा का जलस्तर 80.49 मीटर रिकार्ड किया गया, यहां पर 24 घंटे की तुलना में 23 सेंटीमीटर की कमी आई। नैनी में यमुना का जलस्तर 80.99 मीटर दर्ज हुआ, जो बीते 24 घंटों में 29 सेंटीमीटर कम हुआ। अफसरों की मानें तो हथिनिकुंड बैराज से दो दिन पहले छोड़ा गया जल गुरुवार सुबह तक प्रयागराज आ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...