साहिबगंज, फरवरी 23 -- बरहेट। मदरसा जामिया इस्लाहुल मोमेनिन (बरहेट) में दो दिवसीय जलसा का समापन शनिवार की देर रात हुआ। जलसा मुकर्रिर मौलाना जरजीस अंसारी सिराजी चतुर्वेदी के वक्तव्य के साथ संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन व दुबई के शेख अबू उमर हैदर रसन अद्दलफी शामिल हुए। मदरसा के अध्यक्ष मुजीबुर रहमान ,सेक्रेटरी प्रो. हाशिम अख्तर ,कोषाध्यक्ष मो. एजाज अंसारी, प्रो. नज़रुल इस्लाम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि बरहेट में इतने बड़े जलसे का आयोजन से लोगों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। समाज के बच्चियों को शिक्षा के प्रति और अधिक जागरुक करने की जरुरत है। राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन ने कहा कि इस जलसे के माध्यम से सभी लोगों को अमन चैन और खुशी का पैगाम मिल...