साहिबगंज, अप्रैल 28 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के कासिम बाजार स्थित अकबरी मस्जिद परिसर में रविवार के रात मकामी दिगर हजरात जिम्मेदारे मदरसा इस्लामिया मोहम्मदिया अकबरी मस्जिद, राजमहल के द्वारा चमने मोहम्मदिया के 19वां अजिमुशशान जलसा दस्तरे बंदी फजीलत हुफ्फाजे केराम व दिनी मिल्ली तामिरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा शामिल हुए। यूपी से आए कमर चतुर्वेदी साहब कासमी अब्दुल्लाह सलीम के द्वारा तकरीर पेश किया गया जिसमें शहर सहित राजमहल एवं उधवा ,तालझारी प्रखंड क्षेत्र के हजारों मुस्लिम समुदाय के महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए। साथ ही मौलाना कमालुद्दीन साहब कासमी, मौलाना मुबारक हुसैन साहब कासमी, फरीउद्दीन साहब कासमी, बशीरुद्दीन साहब, अब्दुल मलिक साहेब इन लोगों के द्वारा भी तकरीर ...