बहराइच, जून 30 -- बहराइच। जरवल में पांच दिवसीय जलसा शोहदा ए इस्लाम का आयोजन के तीसरे दिन विभिन्न इलाकों से आए उलमा ने विभिन्न मसलों पर रोशनी डाली। जरवल कस्बे के मोहल्ला चौक बाजार में पांच दिवसीय जलसा शहदाए इस्लाम का आयोजन हो रहा है। मौलाना मोहम्मद इमरान नदवी माशूक निजाम कर रहे हैं। मोहर्रम के मद्देनजर यह आयोजन हाफिज मुईद, मुहतमिम मदरसा जलीलिया फुरकानिया की सदारत में हो रहा है। जलसे के तीसरे दिन मौलाना इमरान नदवी जरवल, मौलाना यासिर अब्दुर रहीम फारूकी लखनऊ ने अपनी तकरीर में सहाबा-ए-किराम की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। शुभारंभ कारी मोहम्मद शमीम लखनवी की कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। समिति के अध्यक्ष कमाल अहमद, संरक्षक मोहम्मद जिगर खान, मोहम्मद सदफ खान, नसीब अहमद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...