मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहीमपुर रकसा गांव स्थित मदरसा हुसैनिया सिदि्दकिया के प्रांगण में सोमवार की रात जलसा दस्तारबंदी व इसलाहे मुआशरा कार्यक्रम हुआ। इसमें बिहार, ओडिशा, झारखंड व मगरबी बंगाल के अमीरे शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी और सच्ची किताब कुरआन है। आखिरी नबी मोहम्मद साहब ने भेदभाव और ऊंच-नीच को कम किया। औरत-मर्द सभी को बराबरी का हक अता किया। इसलिए सभी मुसलमानों को चाहिए हर दिन कुरआन की तिलावत करें। इस अवसर पर खानकाह रहमानी मुंगेर के उस्ताद मौलाना मुफ्ती रेयाज अहमद, मुफ्ती एकरामुददीन इमारतें शरिया पटना के काजी अंजार आलम साहब, शायर इस्लाम असद बसतवी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन मौलाना गुफरान अहमद नदवी ने किया। डॉ. मुफ्ती इरफान आलम कासमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.