नई दिल्ली, अगस्त 12 -- अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर सालों से रविवार को फैंस आते हैं और उनकी झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। बिग बी भी हर रविवार को फैंस की फोटोज भी शेयर करते हैं। अब बिग बी ने हालांकि एक पोस्ट करके बताया कि उन्हें लगता है कि उनके फैंस थोड़े उदास थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगा और इसका समाधान भी उन्होंने बताया।क्या बोले बिग बी बिग बी ने लिखा, 'हर दिन एक याद और वो याद पूरे दिन बनी रहती है। चाहे मैं ब्लॉग से जुड़ा हूं या नहीं और फिर अचानक पहली बात जिस पर आप ध्यान देते हैं, वो है राइटिंग। एक बार जब राइटिंग पूरी हो जाता है तो पूरा दिन चलता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'काम से बाद लौटने के बाद जब फैंस से रविवार को मिला, तो मुझे लगा कि वे थोड़े शांत थे, कुछ समर्पित लोगों को छोड़कर। हो सकता है कि समय में देरी की वज...