बलिया, सितम्बर 22 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के पूरब मोहल्ला स्थित छोटी मस्जिद में रविवार की रात जमीअत उलमा रसड़ा की ओर से जलसा सीरत-उन-नबी व इस्लाहे मुआशरा का आयोजन हुआ। इसमें जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन के सदर व मदरसा मंबउल उलूम खैराबाद के नाजिम मौलाना हाफिज अब्दुल हई, शौखुल हदीस मदरसा मिफ्ताहुल उलूम मऊ के मौलाना इफ्तेखार अहमद, मदरसा दारुल उलूम मऊ के मौलाना अरशद जमाल ने तकरीर बयान की। हाफिज अब्दुल हई ने अपने बयान में लोगों को नबी रसूल सल्लाहो अलैहे वसल्लम की जिंदगी के बारे में बताया और जमीअत के बारे में भी रौशनी डाली। इस दौरान जनरल सेक्रेटरी मौलाना नईम जफर, मुफ्ती अरमान, मौलाना महताब आलम, शहाबुद्दीन अंसारी अधिवक्ता, जावेद अंसारी, मुफ्ती असद, कारी शफीक अहमद, हाफिज मेराज अहमद आदि रहे। संचालन मौलाना अबु बकर ने किया।

हिंदी हि...