बदायूं, नवम्बर 19 -- बिसौली। मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा में प्रिंसिपल इफ्तेखार अहमद अशरफी की सरपरस्ती में जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। इस दौरान हाफिज ए कुरान बनने वाले हाफिज मो. सुबहान रजा बल्द शकील अहमद सैफी बिसौली, हाफिज मो. साहिल बल्द असरार अहमद ग्राम सुराही बिल्सी एवं हाफिज मुशर्रफ हुसैन बल्द रुस्तम हुसैन मौजमपुर का फूल मालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी की गई। मंगलवार को जलसे में मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा के प्रिंसिपल इफ्तेखार अहमद अशरफी, मदरसे के मदर्रिस कारी अब्दुल गफ्फार लतीफी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...